Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 26:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 और आपस में विचार करने लगे कि यीशु को छल से पकड़कर मार डालें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 और उन्होंने किसी तरकीब से यीशु को पकड़ने और मार डालने की योजना बनायी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 और आपस में विचार करने लगे कि यीशु को छल से पकड़कर मार डालें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 उन्‍होंने आपस में यह परामर्श किया कि हम किस प्रकार येशु को छल से गिरफ्‍तार करें और उन्‍हें मार डालें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 और आपस में विचार करने लगे कि यीशु को छल से पकड़कर मार डालें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 और वे मिलकर यीशु को छल से पकड़ने और मार डालने की योजना बनाने लगे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 26:4
10 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा परमेश्वर ने जितने जंगली पशु बनाए थे, उन सब में सर्प धूर्त था, और उसने स्त्री से कहा, “क्या सच है, कि परमेश्वर ने कहा, ‘तुम इस वाटिका के किसी वृक्ष का फल न खाना’?” (प्रका. 12:9, प्रका. 20:2)


यहोवा के और उसके अभिषिक्त के विरुद्ध पृथ्वी के राजागण मिलकर, और हाकिम आपस में षड्‍यंत्र रचकर, कहते हैं, (प्रका. 11:18, प्रेरि. 4:25,26, प्रका. 19:19)


तू दुष्ट के समान धर्मी के निवास को नष्ट करने के लिये घात में न बैठ; और उसके विश्रामस्थान को मत उजाड़;


तब फरीसियों ने बाहर जाकर उसके विरोध में सम्मति की, कि उसे किस प्रकार मार डाले?


हे साँपों, हे करैतों के बच्चों, तुम नरक के दण्ड से कैसे बचोगे?


दो दिन के बाद फसह और अख़मीरी रोटी का पर्व होनेवाला था। और प्रधान याजक और शास्त्री इस बात की खोज में थे कि उसे कैसे छल से पकड़कर मार डालें।


अतः उसी दिन से वे उसके मार डालने की सम्मति करने लगे।


“हे सारे कपट और सब चतुराई से भरे हुए शैतान की सन्तान, सकल धार्मिकता के बैरी, क्या तू प्रभु के सीधे मार्गों को टेढ़ा करना न छोड़ेगा? (नीति. 10:9, होशे 14:9)


उसने हमारी जाति से चतुराई करके हमारे बापदादों के साथ यहाँ तक बुरा व्यवहार किया, कि उन्हें अपने बालकों को फेंक देना पड़ा कि वे जीवित न रहें। (निर्ग. 1:9,10, निर्ग. 1:18, निर्ग. 1:22)


परन्तु मैं डरता हूँ कि जैसे साँप ने अपनी चतुराई से हव्वा को बहकाया, वैसे ही तुम्हारे मन उस सिधाई और पवित्रता से जो मसीह के साथ होनी चाहिए कहीं भ्रष्ट न किए जाएँ। (1 थिस्स. 3:5, उत्प. 3:13)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों