मत्ती 26:22 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201922 इस पर वे बहुत उदास हुए, और हर एक उससे पूछने लगा, “हे गुरु, क्या वह मैं हूँ?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 वे बहुत दुखी हुए और उनमें से प्रत्येक उससे पूछने लगा, “प्रभु, वह मैं तो नहीं हूँ! बता क्या मैं हूँ?” अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 इस पर वे बहुत उदास हुए, और हर एक उस से पूछने लगा, हे गुरू, क्या वह मैं हूं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 यह सुनकर शिष्य बहुत उदास हो गये और एक-एक कर उनसे पूछने लगे, “प्रभु! कहीं वह मैं तो नहीं हूँ?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 इस पर वे बहुत उदास हुए, और हर एक उससे पूछने लगा, “हे गुरु, क्या वह मैं हूँ?” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल22 उन पर बड़ी उदासी छा गई और वे एक-एक करके उससे पूछने लगे, “प्रभु, क्या वह मैं हूँ?” अध्याय देखें |