मत्ती 24:50 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201950 तो उस दास का स्वामी ऐसे दिन आएगा, जब वह उसकी प्रतीक्षा नहीं कर रहा होगा, और ऐसी घड़ी कि जिसे वह न जानता हो, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल50 तो उसका स्वामी ऐसे दिन आ जायेगा जिस दिन वह उसके आने की सोचता तक नहीं और जिसका उसे पता तक नहीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible50 तो उस दास का स्वामी ऐसे दिन आएगा, जब वह उस की बाट न जोहता हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)50 तो उस सेवक का स्वामी ऐसे दिन आएगा, जब वह उसकी प्रतीक्षा नहीं कर रहा होगा और ऐसी घड़ी, जिसे वह नहीं जानता होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)50 तो उस दास का स्वामी ऐसे दिन आएगा, जब वह उसकी बाट न जोहता हो, और ऐसी घड़ी जिसे वह न जानता हो, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल50 तो उस दास का स्वामी ऐसे दिन आएगा जब वह उसकी प्रतीक्षा नहीं करता होगा और ऐसी घड़ी जिसे वह नहीं जानता होगा; अध्याय देखें |