मत्ती 20:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 जो तेरा है, उठा ले, और चला जा; मेरी इच्छा यह है कि जितना तुझे, उतना ही इस पिछले को भी दूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 जो तेरा बनता है, ले और चला जा। मैं सबसे बाद में रखे गये इस को भी उतनी ही मज़दूरी देना चाहता हूँ जितनी तुझे दे रहा हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 जो तेरा है, उठा ले, और चला जा; मेरी इच्छा यह है कि जितना तुझे, उतना ही इस पिछले को भी दूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 अपनी मजदूरी लो और जाओ। मैं इस पिछले मजदूर को भी तुम्हारे जितना देना चाहता हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 जो तेरा है, उठा ले और चला जा; मेरी इच्छा यह है कि जितना तुझे दूँ उतना ही इस पिछले को भी दूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 अपना दीनार उठा और चला जा; यह मेरी इच्छा है कि मैं अंत में आनेवालों को भी उतना ही दूँ जितना तुझे दिया है। अध्याय देखें |