मत्ती 2:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 हेरोदेस के मरने के बाद, प्रभु के दूत ने मिस्र में यूसुफ को स्वप्न में प्रकट होकर कहा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 फिर हेरोदेस की मृत्यु के बाद मिस्र में यूसुफ के सपने में प्रभु का एक स्वर्गदूत प्रकट हुआ अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 हेरोदेस के मरने के बाद देखो, प्रभु के दूत ने मिस्र में यूसुफ को स्वप्न में दिखाई देकर कहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 राजा हेरोदेस की मृत्यु के बाद प्रभु का दूत मिस्र देश में यूसुफ को स्वप्न में दिखाई दिया और अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 हेरोदेस के मरने के बाद, प्रभु के दूत ने मिस्र में यूसुफ को स्वप्न में दिखाई देकर कहा, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 जब हेरोदेस की मृत्यु हो गई तो देखो, प्रभु के एक स्वर्गदूत ने मिस्र में यूसुफ को स्वप्न में दिखाई देकर अध्याय देखें |