मत्ती 2:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 और स्वप्न में यह चेतावनी पाकर कि हेरोदेस के पास फिर न जाना, वे दूसरे मार्ग से होकर अपने देश को चले गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 किन्तु परमेश्वर ने एक स्वप्न में उन्हें सावधान कर दिया, कि वे वापस हेरोदेस के पास न जायें। सो वे एक दूसरे मार्ग से अपने देश को लौट गये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 और स्वप्न में यह चितौनी पाकर कि हेरोदेस के पास फिर न जाना, वे दूसरे मार्ग से होकर अपने देश को चले गए॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 उन्हें स्वप्न में यह चेतावनी मिली कि वे हेरोदेस के पास नहीं लौटें, इसलिए वे दूसरे रास्ते से अपने देश चले गये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 तब स्वप्न में यह चेतावनी पाकर कि हेरोदेस के पास फिर न जाना, वे दूसरे मार्ग से अपने देश को चले गए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 तब स्वप्न में यह चेतावनी पाकर कि हेरोदेस के पास न लौटना, वे दूसरे मार्ग से अपने देश को चले गए। अध्याय देखें |