मत्ती 18:33 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201933 इसलिए जैसा मैंने तुझ पर दया की, वैसे ही क्या तुझे भी अपने संगी दास पर दया करना नहीं चाहिए था?’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल33 क्या तुझे भी अपने साथी दास पर दया नहीं दिखानी चाहिये थी जैसे मैंने तुम पर दया की थी?’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible33 सो जैसा मैं ने तुझ पर दया की, वैसे ही क्या तुझे भी अपने संगी दास पर दया करना नहीं चाहिए था? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)33 तो जिस प्रकार मैंने तुम पर दया की थी, क्या उसी प्रकार तुम्हें भी अपने सह-सेवक पर दया नहीं करनी चाहिए थी?’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)33 इसलिये जैसे मैं ने तुझ पर दया की, वैसे ही क्या तुझे भी अपने संगी दास पर दया करना नहीं चाहिए था?’ अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल33 जैसे मैंने तुझ पर दया की, क्या तुझे भी अपने संगी दास पर दया नहीं करनी चाहिए थी?’ अध्याय देखें |