मत्ती 12:36 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201936 और मैं तुम से कहता हूँ, कि जो-जो निकम्मी बातें मनुष्य कहेंगे, न्याय के दिन हर एक बात का लेखा देंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल36 किन्तु मैं तुम लोगों को बताता हूँ कि न्याय के दिन प्रत्येक व्यक्ति को अपने हर व्यर्थ बोले शब्द का हिसाब देना होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible36 और मै तुम से कहता हूं, कि जो जो निकम्मी बातें मनुष्य कहेंगे, न्याय के दिन हर एक बात का लेखा देंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)36 “मैं तुम लोगों से कहता हूँ − न्याय के दिन मनुष्यों को मुँह से निकली अपनी हर निकम्मी बात का लेखा देना पड़ेगा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)36 और मैं तुम से कहता हूँ कि जो जो निकम्मी बातें मनुष्य कहेंगे, न्याय के दिन वे हर एक उस बात का लेखा देंगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल36 परंतु मैं तुमसे कहता हूँ कि जो भी व्यर्थ बात मनुष्य कहेंगे, न्याय के दिन उसका लेखा उन्हें देना पड़ेगा; अध्याय देखें |