भजन संहिता 9:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 हे यहोवा, उठ, मनुष्य प्रबल न होने पाए! जातियों का न्याय तेरे सम्मुख किया जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 हे यहोवा, उठ और राष्ट्रों का न्याय कर। कहीं वे न सोच बैठें वे प्रबल शक्तिशाली हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 उठ, हे परमेश्वर, मनुष्य प्रबल न होने पाए! जातियों का न्याय तेरे सम्मुख किया जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 प्रभु, उठ! मनुष्य को प्रबल न होने दे, तेरे सम्मुख राष्ट्रों का न्याय किया जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 उठ, हे परमेश्वर, मनुष्य प्रबल न होने पाए। जातियों का न्याय तेरे सम्मुख किया जाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 उठ, हे यहोवा, मनुष्य को प्रबल न होने दे! जाति-जाति का न्याय तेरे सामने किया जाए। अध्याय देखें |
तब आसा ने अपने परमेश्वर यहोवा की दुहाई दी, “हे यहोवा! जैसे तू सामर्थी की सहायता कर सकता है, वैसे ही शक्तिहीन की भी; हे हमारे परमेश्वर यहोवा! हमारी सहायता कर, क्योंकि हमारा भरोसा तुझी पर है और तेरे नाम का भरोसा करके हम इस भीड़ के विरुद्ध आए हैं। हे यहोवा, तू हमारा परमेश्वर है; मनुष्य तुझ पर प्रबल न होने पाएगा।”