Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 88:16 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

16 तेरा क्रोध मुझ पर पड़ा है; उस भय से मैं मिट गया हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 हे यहोवा, तू मुझ पर क्रोधित है और तेरा दण्ड मुझको मार रहा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 तेरा क्रोध मुझ पर पड़ा है; उस भय से मैं मिट गया हूं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 तेरे क्रोध की लपटों ने मुझे घेर लिया है, तेरा आतंक मुझे नष्‍ट कर रहा है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 तेरा क्रोध मुझ पर पड़ा है; उस भय से मैं मिट गया हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

16 तेरा प्रकोप मुझ पर पड़ा है। तेरे आतंक ने मुझे नष्‍ट कर दिया है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 88:16
13 क्रॉस रेफरेंस  

मुझ में घबराहट छा गई है, और मेरा रईसपन मानो वायु से उड़ाया गया है, और मेरा कुशल बादल के समान जाता रहा।


यह तेरे क्रोध और कोप के कारण हुआ है, क्योंकि तूने मुझे उठाया, और फिर फेंक दिया है।


तेरे भय से मेरा शरीर काँप उठता है, और मैं तेरे नियमों से डरता हूँ। ऐन


हे यहोवा, तू कब तक लगातार मुँह फेरे रहेगा, तेरी जलजलाहट कब तक आग के समान भड़की रहेगी।


तेरे क्रोध की शक्ति को और तेरे भय के योग्य तेरे रोष को कौन समझता है?


क्योंकि हम तेरे क्रोध से भस्म हुए हैं; और तेरी जलजलाहट से घबरा गए हैं।


अत्याचार करके और दोष लगाकर वे उसे ले गए; उस समय के लोगों में से किसने इस पर ध्यान दिया कि वह जीवितों के बीच में से उठा लिया गया? मेरे ही लोगों के अपराधों के कारण उस पर मार पड़ी। (प्रेरि. 8:32,33)


और उन बासठ सप्ताहों के बीतने पर अभिषिक्त पुरुष काटा जाएगा: और उसके हाथ कुछ न लगेगा; और आनेवाले प्रधान की प्रजा नगर और पवित्रस्थान को नाश तो करेगी, परन्तु उस प्रधान का अन्त ऐसा होगा जैसा बाढ़ से होता है; तो भी उसके अन्त तक लड़ाई होती रहेगी; क्योंकि उसका उजड़ जाना निश्चय ठाना गया है।


जिसने अपने निज पुत्र को भी न रख छोड़ा, परन्तु उसे हम सब के लिये दे दिया, वह उसके साथ हमें और सब कुछ क्यों न देगा?


मसीह ने जो हमारे लिये श्रापित बना, हमें मोल लेकर व्यवस्था के श्राप से छुड़ाया क्योंकि लिखा है, “जो कोई काठ पर लटकाया जाता है वह श्रापित है।” (व्यव. 21:23)


क्योंकि उनके प्रकोप का भयानक दिन आ पहुँचा है, अब कौन ठहर सकता है?” (मला. 3:2, योए. 2:11, नहू. 1:6, सप. 1:14,15, मला. 3:2)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों