भजन संहिता 88:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 क्या तेरे अद्भुत काम अंधकार में, या तेरा धर्म विश्वासघात की दशा में जाना जाएगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 अंधकार में सोये हुए मरे व्यक्ति उन अद्भुत बातों को जिनको तू करता है, नहीं देख सकते हैं। मरे हुए व्यक्ति भूले बिसरों के जगत में तेरे खरेपन की बातें नहीं कर सकते। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 क्या तेरे अदभुत काम अन्धकार में, वा तेरा धर्म विश्वासघात की दशा में जाना जाएगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 क्या अन्धकार में तेरे आश्चर्यपूर्ण कर्मों को, विस्मृति के गर्भ में तेरी धार्मिकता को प्रकट किया जा सकता है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 क्या तेरे अद्भुत काम अन्धकार में, या तेरा धर्म विश्वासघात की दशा में जाना जाएगा? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 क्या तेरे अद्भुत कार्यों को अंधकार में, और तेरी धार्मिकता को भुलाए जाने के देश में जाना जा सकता है? अध्याय देखें |