भजन संहिता 87:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 यहोवा जब देश-देश के लोगों के नाम लिखकर गिन लेगा, तब यह कहेगा, “यह वहाँ उत्पन्न हुआ था।” (सेला) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 परमेश्वर अपने भक्तों की सूची रखता है। परमेश्वर जानता है कौन कहाँ पैदा हुआ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 यहोवा जब देश देश के लोगों के नाम लिख कर गिन लेगा, तब यह कहेगा, कि यह वहां उत्पन्न हुआ था॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 प्रभु जातियों के विषय में पुस्तक में लिखेगा, ‘यह वहीं उत्पन्न हुआ था।’ सेलाह अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 यहोवा जब देश देश के लोगों के नाम लिखकर गिन लेगा, तब यह कहेगा, “यह वहाँ उत्पन्न हुआ था।” (सेला) अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 यहोवा देश-देश के लोगों की गणना करते हुए लिखेगा : “यह वहाँ उत्पन्न हुआ था।” सेला। अध्याय देखें |