भजन संहिता 87:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 और सिय्योन के विषय में यह कहा जाएगा, “इनमें से प्रत्येक का जन्म उसमें हुआ था।” और परमप्रधान आप ही उसको स्थिर रखे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 परमेश्वर हर एक जन को जो सिय्योन में पैदा हुए जानता है। इस नगर को परम परमेश्वर ने बनाया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 और सिय्योन के विषय में यह कहा जाएगा, कि अमुक अमुक मनुष्य उस में उत्पन्न हुआ था; और परमप्रधान आप ही उसको स्थिर रखेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 किन्तु सियोन के विषय में कहा जाएगा: ‘यह अथवा वह, उसमें उत्पन्न हुआ था।’ स्वयं सर्वोच्च प्रभु नगर को सुरक्षित रखेगा।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 और सिय्योन के विषय में यह कहा जाएगा, “अमुक अमुक मनुष्य उस में उत्पन्न हुआ था।” और परमप्रधान आप ही उसको स्थिर रखे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 परंतु सिय्योन के विषय में यह कहा जाएगा, “अमुक-अमुक व्यक्ति उसमें उत्पन्न हुआ था।” और परमप्रधान स्वयं उसे स्थिर रखेगा। अध्याय देखें |