Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 83:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

12 जिन्होंने कहा था, “हम परमेश्वर की चराइयों के अधिकारी आप ही हो जाएँ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 हे परमेश्वर, वे लोग हमको धरती छोड़ने के लिये दबाना चाहते थे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 जिन्होंने कहा था, कि हम परमेश्वर की चराइयों के अधिकारी आप ही हो जाएं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 जिन्‍होंने कहा था, ‘आओ, परमेश्‍वर की चराइयों पर अपना अधिकार कर लें।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 जिन्होंने कहा था, “हम परमेश्‍वर की चराइयों के अधिकारी आप ही हो जाएँ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

12 जिन्होंने कहा था, “आओ हम परमेश्‍वर की चराइयों पर अपना अधिकार कर लें।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 83:12
5 क्रॉस रेफरेंस  

देख, वे ही लोग तेरे दिए हुए अधिकार के इस देश में से जिसका अधिकार तूने हमें दिया है, हमको निकालकर कैसा बदला हमें दे रहे हैं।


उन्होंने कहा, “आओ, हम उनका ऐसा नाश करें कि राज्य भी मिट जाए; और इस्राएल का नाम आगे को स्मरण न रहे।”


और उन्होंने ओरेब और जेब नाम मिद्यान के दो हाकिमों को पकड़ा; और ओरेब को ओरेब नामक चट्टान पर, और जेब को जेब नामक दाखरस के कुण्ड पर घात किया; और वे मिद्यानियों के पीछे पड़े; और ओरेब और जेब के सिर यरदन के पार गिदोन के पास ले गए।


तब जेबह और सल्मुन्ना ने कहा, “तू उठकर हम पर प्रहार कर; क्योंकि जैसा पुरुष हो, वैसा ही उसका पौरुष भी होगा।” तब गिदोन ने उठकर जेबह और सल्मुन्ना को घात किया; और उनके ऊँटों के गलों के चन्द्रहारों को ले लिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों