Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 8:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 सब भेड़-बकरी और गाय-बैल और जितने वन पशु हैं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 मनुष्य भेड़ों पर, पशु धन पर और जंगल के सभी हिसक जन्तुओं पर शासन करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 सब भेड़- बकरी और गाय- बैल और जितने वनपशु हैं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 भेड़-बकरी, गाय-बैल, और वन-पशु भी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 सब भेड़–बकरी और गाय–बैल और जितने वनपशु हैं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 सब भेड़-बकरी और गाय-बैल और जितने वनपशु हैं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 8:7
3 क्रॉस रेफरेंस  

अतः आदम ने सब जाति के घरेलू पशुओं, और आकाश के पक्षियों, और सब जाति के जंगली पशुओं के नाम रखे; परन्तु आदम के लिये कोई ऐसा सहायक न मिला जो उससे मेल खा सके।


फिर परमेश्वर ने कहा, “हम मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार अपनी समानता में बनाएँ; और वे समुद्र की मछलियों, और आकाश के पक्षियों, और घरेलू पशुओं, और सारी पृथ्वी पर, और सब रेंगनेवाले जन्तुओं पर जो पृथ्वी पर रेंगते हैं, अधिकार रखें।” (याकू. 3:9)


और परमेश्वर ने उनको आशीष दी; और उनसे कहा, “फूलो-फलो, और पृथ्वी में भर जाओ, और उसको अपने वश में कर लो; और समुद्र की मछलियों, तथा आकाश के पक्षियों, और पृथ्वी पर रेंगनेवाले सब जन्तुओं पर अधिकार रखो।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों