भजन संहिता 79:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 पड़ोसियों के बीच हमारी नामधराई हुई; चारों ओर के रहनेवाले हम पर हँसते, और ठट्ठा करते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 हमारे पड़ोसी देशों ने हमें अपमानित किया है। हमारे आस पास के लोग सभी हँसते हैं, और हमारी हँसी उड़ाते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 पड़ोसियों के बीच हमारी नामधराई हुई; चारों ओर के रहने वाले हम पर हंसते, और ठट्ठा करते हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 हम पड़ोसी देशों की निन्दा के पात्र बन गए हैं; हम चारों ओर की कौमों के लिए उपहास और तिरस्कार के पात्र हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 पड़ोसियों के बीच हमारी नामधराई हुई; चारों ओर के रहनेवाले हम पर हँसते, और ठट्ठा करते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 हम अपने पड़ोसियों के लिए निंदा के पात्र बन गए हैं; हमारे आस-पास के लोग हम पर हँसते, और हमारा ठट्ठा करते हैं। अध्याय देखें |
“इस्राएल का परमेश्वर सेनाओं का यहोवा यह कहता है: जिस प्रकार से मेरा कोप और जलजलाहट यरूशलेम के निवासियों पर भड़क उठी थी, उसी प्रकार से यदि तुम मिस्र में जाओ, तो मेरी जलजलाहट तुम्हारे ऊपर ऐसी भड़क उठेगी कि लोग चकित होंगे, और तुम्हारी उपमा देकर श्राप दिया करेंगे और तुम्हारी निन्दा किया करेंगे। तुम उस स्थान को फिर न देखने पाओगे।