भजन संहिता 79:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 तब हम जो तेरी प्रजा और तेरी चराई की भेड़ें हैं, तेरा धन्यवाद सदा करते रहेंगे; और पीढ़ी से पीढ़ी तक तेरा गुणानुवाद करते रहेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 हम तो तेरे भक्त हैं। हम तेरे रेवड़ की भेड़ हैं। हम तेरा गुणगान सदा करेंगे। हे परमेश्वर अंत काल तक तेरा गुण गायेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 तब हम जो तेरी प्रजा और तेरी चराई की भेड़ें हैं, तेरा धन्यवाद सदा करते रहेंगे; और पीढ़ी से पीढ़ी तक तेरा गुणानुवाद करते रहेंगें॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 तब हम− तेरी प्रजा और तेरे चरागाह की भेड़ें− सदा तेरी सराहना करते रहेंगे। हम पीढ़ी से पीढ़ी तक तेरे यश का वर्णन करेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 तब हम जो तेरी प्रजा और तेरी चराई की भेड़ें हैं, तेरा धन्यवाद सदा करते रहेंगे; और पीढ़ी से पीढ़ी तक तेरा गुणानुवाद करते रहेंगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 तब हम जो तेरी प्रजा और तेरी चरागाह की भेड़ें हैं, तेरा धन्यवाद सदा करते रहेंगे, और पीढ़ी से पीढ़ी तक तेरी स्तुति करते रहेंगे। अध्याय देखें |