भजन संहिता 77:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 तेरा मार्ग समुद्र में है, और तेरा रास्ता गहरे जल में हुआ; और तेरे पाँवों के चिन्ह मालूम नहीं होते। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 हे परमेश्वर, तू गहरे समुद्र में ही पैदल चला। तूने चलकर ही सागर पार किया। किन्तु तूने कोई पद चिन्ह नहीं छोड़ा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 तेरे मार्ग समुद्र में है, और तेरा रास्ता गहिरे जल में हुआ; और तेरे पांवों के चिन्ह मालूम नहीं होते। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 तेरा मार्ग सागर से, तेरा पथ महासागर से जाता था; पर तेरे पद-चिह्नों का पता नहीं चला! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 तेरा मार्ग समुद्र में है, और तेरा रास्ता गहिरे जल में हुआ; और तेरे पाँवों के चिह्न मालूम नहीं होते। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 तेरा मार्ग समुद्र में, और तेरा पथ गहरे जल में था; और तेरे पद-चिह्नों का कुछ पता न चला। अध्याय देखें |