भजन संहिता 75:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 मैंने घमण्डियों से कहा, “घमण्ड मत करो,” और दुष्टों से, “सींग ऊँचा मत करो; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 “कुछ लोग बहुत ही अभिमानी होते हैं, वे सोचते रहते है कि वे बहुत शाक्तिशाली और महत्वपूर्ण है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 मैं ने घमंडियों से कहा, घमंड मत करो, और दुष्टों से, कि सींग ऊंचा मत करो; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 मैं अंहकारियों से यह कहता हूँ, “अहंकार मत करो,” और दुर्जनों से, “घमण्ड से अपने सींग मत उठाओ, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 मैं ने घमंडियों से कहा, “घमंड मत करो,” और दुष्टों से, “सींग ऊँचा मत करो; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 मैंने घमंडियों से कहा, ‘घमंड मत करो,’ और दुष्टों से, ‘अपना सींग ऊँचा मत करो; अध्याय देखें |
तब मैंने पूछा, “ये क्या करने को आए हैं?” उसने कहा, “ये वे ही सींग हैं, जिन्होंने यहूदा को ऐसा तितर-बितर किया कि कोई सिर न उठा सका; परन्तु ये लोग उन्हें भगाने के लिये और उन जातियों के सींगों को काट डालने के लिये आए हैं जिन्होंने यहूदा के देश को तितर-बितर करने के लिये उनके विरुद्ध अपने-अपने सींग उठाए थे।”