भजन संहिता 74:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 तेरे द्रोही तेरे पवित्रस्थान के बीच गर्जते रहे हैं; उन्होंने अपनी ही ध्वजाओं को चिन्ह ठहराया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 मन्दिर में शत्रुओं ने विजय उद्घोष किया। उन्होंने मन्दिर में निज झंडों को यह प्रकट करने के लिये गाड़ दिया है कि उन्होंने युद्ध जीता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 तेरे द्रोही तेरे सभा स्थान के बीच गरजते रहे हैं; उन्होंने अपनी ही ध्वजाओं को चिन्ह ठहराया है। वे उन मनुष्यों के समान थे अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 तेरे बैरी तेरे मन्दिर में गरज रहे हैं, उन्होंने अपने ही झण्डे ध्वज-चिह्न के लिए गाड़े हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 तेरे द्रोही तेरे पवित्रस्थान के बीच गरजते रहे हैं; उन्होंने अपनी ही ध्वजाओं को चिह्न ठहराया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 तेरे बैरी तेरे सभा-स्थल के मध्य गरजे हैं, उन्होंने चिह्नों के रूप में अपनी ध्वजाओं को गाड़ दिया है। अध्याय देखें |