भजन संहिता 73:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 वे मानो स्वर्ग में बैठे हुए बोलते हैं, और वे पृथ्वी में बोलते फिरते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 अभिमानी मनुष्य सोचते हैं वे देवता हैं! वे अपने आप को धरती का शासक समझते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 वे डींग मारते हैं। वे मानों स्वर्ग में बैठे हुए बोलते हैं, और वे पृथ्वी में बोलते फिरते हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 वे स्वर्ग के विरुद्ध अपना मुंह खोलते हैं, पृथ्वी पर उनकी जीभ गर्व से चलती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 वे मानो स्वर्ग में बैठे हुए बोलते हैं, और वे पृथ्वी में बोलते फिरते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 उन्होंने अपना मुँह स्वर्ग के विरुद्ध खोला है, और उनकी जीभ पृथ्वी पर अकड़कर चलती है। अध्याय देखें |
यदि तुम अभी तैयार हो, कि जब नरसिंगे, बाँसुरी, वीणा, सारंगी, सितार, शहनाई आदि सब प्रकार के बाजों का शब्द सुनो, और उसी क्षण गिरकर मेरी बनवाई हुई मूरत को दण्डवत् करो, तो बचोगे; और यदि तुम दण्डवत् न करो तो इसी घड़ी धधकते हुए भट्ठे के बीच में डाले जाओगे; फिर ऐसा कौन देवता है, जो तुम को मेरे हाथ से छुड़ा सके?” (2 राजा. 18:35)