भजन संहिता 73:26 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 मेरे हृदय और मन दोनों तो हार गए हैं, परन्तु परमेश्वर सर्वदा के लिये मेरा भाग और मेरे हृदय की चट्टान बना है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 चाहे मेरा मन टूट जाये और मेरी काया नष्ट हो जाये किन्तु वह चट्टान मेरे पास है, जिसे मैं प्रेम करता हूँ। परमेश्वर मेरे पास सदा है! अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 मेरे हृदय और मन दोनों तो हार गए हैं, परन्तु परमेश्वर सर्वदा के लिये मेरा भाग और मेरे हृदय की चट्टान बना है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 मेरा शरीर और हृदय चाहे हताश हो जाएं, पर परमेश्वर, तू सदा मेरे हृदय का बल और भाग है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 मेरे हृदय और मन दोनों तो हार गए हैं, परन्तु परमेश्वर सर्वदा के लिये मेरा भाग और मेरे हृदय की चट्टान बना है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल26 चाहे मेरा शरीर और मन दोनों हार जाएँ, फिर भी परमेश्वर सदा के लिए मेरे हृदय का बल और मेरा भाग है। अध्याय देखें |