भजन संहिता 73:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 यदि मैंने कहा होता, “मैं ऐसा कहूँगा”, तो देख मैं तेरे सन्तानों की पीढ़ी के साथ छल करता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 हे परमेश्वर, मैं ये बातें दूसरो को बताना चाहता था। किन्तु मैं जानता था और मैं ऐसे ही तेरे भक्तों के विरूद्ध हो जाता था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 यदि मैं ने कहा होता कि मैं ऐसा ही कहूंगा, तो देख मैं तेरे लड़कों की सन्तान के साथ क्रूरता का व्यवहार करता, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 यदि मैंने यह कहा होता, “मैं ऐसा बोलूंगा,” तो हे परमेश्वर, मैं तेरे लोगों के प्रति विश्वासघात करता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 यदि मैं ने कहा होता, “मैं ऐसा ही कहूँगा,” तो देख मैं तेरी सन्तान के साथ क्रूरता का व्यवहार करता। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 यदि मैं कहता कि मैं ऐसा ही कहूँगा, तो देख, मैंने तेरे लोगों के साथ विश्वासघात किया होता। अध्याय देखें |