भजन संहिता 71:22 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201922 हे मेरे परमेश्वर, मैं भी तेरी सच्चाई का धन्यवाद सारंगी बजाकर गाऊँगा; हे इस्राएल के पवित्र मैं वीणा बजाकर तेरा भजन गाऊँगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 वीणा के संग, मैं तेरे गुण गाऊँगा। हे मेरे परमेश्वर, मैं यह गाऊँगा कि तुझ पर भरोसा रखा जा सकता है। मैं उसके लिए गीत अपनी सितार पर बजाया करूँगा जो इस्रएल का पवित्र यहोवा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 हे मेरे परमेश्वर, मैं भी तेरी सच्चाई का धन्यवाद सारंगी बजाकर गाऊंगा; हे इस्राएल के पवित्र मैं वीणा बजा कर तेरा भजन गाऊंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 हे मेरे परमेश्वर, मैं वीणा के साथ तेरे सत्य की सराहना करूंगा; हे इस्राएल के पवित्र परमेश्वर, मैं सितार के साथ तेरा स्तुतिगान करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 हे मेरे परमेश्वर, मैं भी तेरी सच्चाई का धन्यवाद सारंगी बजाकर गाऊँगा; हे इस्राएल के पवित्र, मैं वीणा बजाकर तेरा भजन गाऊँगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल22 हे मेरे परमेश्वर, मैं तेरी सच्चाई के लिए तेरा धन्यवाद सारंगी बजाकर करूँगा। हे इस्राएल के पवित्र, मैं वीणा बजाकर तेरा भजन गाऊँगा। अध्याय देखें |