भजन संहिता 71:20 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201920 तूने तो हमको बहुत से कठिन कष्ट दिखाए हैं परन्तु अब तू फिर से हमको जिलाएगा; और पृथ्वी के गहरे गड्ढे में से उबार लेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल20 तूने मुझे बुरे समय और कष्ट देखने दिये। किन्तु तूने ही मुझे उन सब से बचा लिया और जीवित रखा है। इसका कोई अर्थ नहीं, मैं कितना ही गहरा डूबा तूने मुझको मेरे संकटों से उबार लिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 तू ने तो हम को बहुत से कठिन कष्ट दिखाए हैं परन्तु अब तू फिर से हम को जिलाएगा; और पृथ्वी के गहिरे गड़हे में से उबार लेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 तूने मुझे कई संकट दिखाए, पर तू मुझे पुनर्जीवित करेगा, पृथ्वी के गहरे स्थलों से मुझे फिर उबारेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 तू ने तो हम को बहुत से कठिन कष्ट दिखाए हैं, परन्तु अब तू फिर से हम को जिलाएगा; और पृथ्वी के गहिरे गड़हे में से उबार लेगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल20 तूने तो मुझे बहुत सी कठिनाइयाँ और संकट दिखाए हैं, परंतु अब तू मुझे फिर से जिलाएगा, और पृथ्वी की गहराइयों में से उबार लेगा। अध्याय देखें |