भजन संहिता 7:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 हे मेरे परमेश्वर यहोवा, यदि मैंने यह किया हो, यदि मेरे हाथों से कुटिल काम हुआ हो, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 हे मेरे यहोवा परमेश्वर, कोई पाप करने का मैं दोषी नहीं हूँ। मैंने तो कोई भी पाप नहीं किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 हे मेरे परमेश्वर यहोवा, यदि मैं ने यह किया हो, यदि मेरे हाथों से कुटिल काम हुआ हो, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 प्रभु मेरे परमेश्वर, यदि मैंने यह किया, यदि मेरे हाथों से अधर्म हुआ, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 हे मेरे परमेश्वर यहोवा, यदि मैं ने यह किया हो, यदि मेरे हाथों से कुटिल काम हुआ हो, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 हे मेरे परमेश्वर यहोवा, यदि मैंने यह किया हो, यदि मेरे हाथों से अधर्म हुआ हो, अध्याय देखें |
तुम सभी ने मेरे विरुद्ध क्यों राजद्रोह की गोष्ठी की है? और जब मेरे पुत्र ने यिशै के पुत्र से वाचा बाँधी, तब किसी ने मुझ पर प्रगट नहीं किया; और तुम में से किसी ने मेरे लिये शोकित होकर मुझ पर प्रगट नहीं किया, कि मेरे पुत्र ने मेरे कर्मचारी को मेरे विरुद्ध ऐसा घात लगाने को उभारा है, जैसा आज के दिन है।”