भजन संहिता 68:33 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201933 जो सबसे ऊँचे सनातन स्वर्ग में सवार होकर चलता है; देखो वह अपनी वाणी सुनाता है, वह गम्भीर वाणी शक्तिशाली है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल33 परमेश्वर के लिए गाओ! वह रथ पर चढ़कर सनातन आकाशों से निकलता है। तुम उसके शक्तिशाली स्वर को सुनों! अध्याय देखेंHindi Holy Bible33 जो सब से ऊंचे सनातन स्वर्ग में सवार होकर चलता है; देखो वह अपनी वाणी सुनाता है, वह गम्भीर वाणी शक्तिशाली है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)33 वह स्वर्ग पर, सनातन के स्वर्ग पर सवारी करता है, देखो, वह अपनी वाणी, शक्तिशाली वाणी सुनाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)33 जो सबसे ऊँचे सनातन स्वर्ग में सवार होकर चलता है; देखो वह अपनी वाणी सुनाता है, वह गम्भीर वाणी शक्तिशाली है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल33 जो सब से ऊँचे सनातन स्वर्ग में सवार होकर चलता है। देखो, वह अपनी वाणी सुनाता है, जो सामर्थी वाणी है। अध्याय देखें |