भजन संहिता 68:27 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 पहला बिन्यामीन जो सबसे छोटा गोत्र है, फिर यहूदा के हाकिम और उनकी सभा और जबूलून और नप्ताली के हाकिम हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 छोटा बिन्यामीन उनकी अगुवायी कर रहा है। यहूदा का बड़ा परीवार वहाँ है। जबूलून तथा नपताली के नेता वहाँ पर हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 वहां उनका अध्यक्ष छोटा बिन्यामीन है, वहां यहूदा के हाकिम अपने अनुचरों समेत हैं, वहां जबूलून और नप्ताली के भी हाकिम हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 वहां सब से छोटा कुल बिन्यामिन उनकी अगुआई कर रहा है, उनके समूह में यहूदा के शासक, जबूलून और नफ्ताली कुल के शासक हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 वहाँ उनका अध्यक्ष छोटा बिन्यामीन है, वहाँ यहूदा के हाकिम अपने अनुचरों समेत हैं, वहाँ जबूलून और नप्ताली के भी हाकिम हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल27 वहाँ उनकी अगुवाई छोटा बिन्यामीन कर रहा है, वहाँ यहूदा के शासक अपने सलाहकारों समेत हैं, और जबूलून और नप्ताली के शासक भी हैं। अध्याय देखें |