Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 66:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 जो हमको जीवित रखता है; और हमारे पाँव को टलने नहीं देता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 परमेश्वर ने हमको यह जीवन दिया है। वह हमारी रक्षा करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 जो हम को जीवित रखता है; और हमारे पांव को टलने नहीं देता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 उसने हमारे प्राणों को जीवित रखा, और हमारे पैरों को फिसलने नहीं दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 जो हम को जीवित रखता है; और हमारे पाँव को टलने नहीं देता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 जो हमें जीवित रखता है और हमारे पैरों को फिसलने नहीं देता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 66:9
13 क्रॉस रेफरेंस  

वह तो सदा तक अटल रहेगा; धर्मी का स्मरण सदा तक बना रहेगा।


वह तेरे पाँव को टलने न देगा, तेरा रक्षक कभी न ऊँघेगा।


दुष्टों का राजदण्ड धर्मियों के भाग पर बना न रहेगा, ऐसा न हो कि धर्मी अपने हाथ कुटिल काम की ओर बढ़ाएँ।


पृथ्वी के सब हष्ट-पुष्ट लोग भोजन करके दण्डवत् करेंगे; वे सब जो मिट्टी में मिल जाते हैं और अपना-अपना प्राण नहीं बचा सकते, वे सब उसी के सामने घुटने टेकेंगे।


परन्तु हे परमेश्वर, तू उन लोगों को विनाश के गड्ढे में गिरा देगा; हत्यारे और छली मनुष्य अपनी आधी आयु तक भी जीवित न रहेंगे। परन्तु मैं तुझ पर भरोसा रखे रहूँगा।


सचमुच वही, मेरी चट्टान और मेरा उद्धार है, वह मेरा गढ़ है मैं अधिक न डिगूँगा।


सचमुच वही मेरी चट्टान, और मेरा उद्धार है, वह मेरा गढ़ है; इसलिए मैं न डिगूँगा।


जब मैंने कहा, “मेरा पाँव फिसलने लगा है,” तब हे यहोवा, तेरी करुणा ने मुझे थाम लिया।


क्योंकि हम उसी में जीवित रहते, और चलते फिरते, और स्थिर रहते हैं; जैसे तुम्हारे कितने कवियों ने भी कहा है, ‘हम तो उसी के वंश भी हैं।’


“वह अपने भक्तों के पाँवों को सम्भाले रहेगा, परन्तु दुष्ट अंधियारे में चुपचाप पड़े रहेंगे; क्योंकि कोई मनुष्य अपने बल के कारण प्रबल न होगा।


और यद्यपि एक मनुष्य तेरा पीछा करने और तेरे प्राण का ग्राहक होने को उठा है, तो भी मेरे प्रभु का प्राण तेरे परमेश्वर यहोवा की जीवनरूपी गठरी में बँधा रहेगा, और तेरे शत्रुओं के प्राणों को वह मानो गोफन में रखकर फेंक देगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों