भजन संहिता 66:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 तूने घुड़चढ़ों को हमारे सिरों के ऊपर से चलाया, हम आग और जल से होकर गए; परन्तु तूने हमको उबार के सुख से भर दिया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 तूने हमें शत्रुओं से पैरों तले रौदंवाया। तूने हमको आग और पानी में से घसीटा। किन्तु तू फिर भी हमें सुरक्षित स्थान पर ले आया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 तू ने घुड़चढ़ों को हमारे सिरों के ऊपर से चलाया, हम आग और जल से होकर गए; परन्तु तू ने हम को उबार के सुख से भर दिया है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 तूने हमारे सिर को घुड़सवारों से कुचलवाया। हम अग्नि और जल के मध्य से गुजरे, तो भी तूने हमें मुक्त स्थान में पहुंचाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 तू ने घुड़चढ़ों को हमारे सिरों के ऊपर से चलाया, हम आग और जल से होकर गए; परन्तु तू ने हम को उबार के सुख से भर दिया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 तूने हमारे सिरों को घुड़सवारों से कुचलवाया। हम आग और जल से होकर गए; परंतु तू हमें निकालकर भरपूरी के स्थान पर ले आया। अध्याय देखें |