भजन संहिता 65:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 इसलिए दूर-दूर देशों के रहनेवाले तेरे चिन्ह देखकर डर गए हैं; तू उदयाचल और अस्ताचल दोनों से जयजयकार कराता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 जिन अद्भुत बातों को परमेश्वर करता है, उनसे धरती का हर व्यक्ति डरता है। परमेश्वर तू ही हर कहीं सूर्य को उगाता और छिपाता है। लोग तेरा गुणगान करते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 इसलिये दूर दूर देशों के रहने वाले तेरे चिन्ह देखकर डर गए हैं; तू उदयाचल और अस्ताचल दोनों से जयजयकार कराता है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 इसलिए जगत-सीमान्तों के निवासी भी, तेरे चिह्नों से भयभीत हो गए। तू उदयाचल और अस्ताचल के देशों से जयजयकार कराता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 इसलिये दूर दूर देशों के रहनेवाले तेरे चिह्न देखकर डर गए हैं; तू उदयाचल और अस्ताचल दोनों से जयजयकार कराता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 इसलिए दूर-दूर देशों के रहनेवाले तेरे चिह्न देखकर डर गए हैं। तू उदयाचल और अस्ताचल दोनों से जय जयकार कराता है। अध्याय देखें |