भजन संहिता 63:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 मेरा जीव मानो चर्बी और चिकने भोजन से तृप्त होगा, और मैं जयजयकार करके तेरी स्तुति करूँगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 मैं तृप्त होऊँगा मानों मैंने उत्तम पदार्थ खा लिए हों। मेरे होंठ तेरे गुण सदैव गायेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 मेरा जीव मानो चर्बी और चिकने भोजन से तृप्त होगा, और मैं जयजयकार करके तेरी स्तुति करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 मेरा प्राण भव्य भोज के भोजन से तृप्त हुआ है; मैं आनन्दपूर्ण ओंठों से तेरी प्रशंसा करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 मेरा जीव मानो चर्बी और चिकने भोजन से तृप्त होगा, और मैं जयजयकार करके तेरी स्तुति करूँगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 मेरा प्राण मानो चरबी और चिकने भोजन से तृप्त होगा, और मेरा मुँह जय जयकार करते हुए तेरी स्तुति करेगा। अध्याय देखें |