भजन संहिता 62:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 हे मेरे मन, परमेश्वर के सामने चुपचाप रह, क्योंकि मेरी आशा उसी से है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 मैं यहोवा की बाट धीरज के साथ जोहता हूँ। बस परमेश्वर ही अपने उद्धार के लिए मेरी आशा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 हे मेरे मन, परमेश्वर के साम्हने चुपचाप रह, क्योंकि मेरी आशा उसी से है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 मेरा प्राण शान्ति से परमेश्वर की प्रतीक्षा करता है, क्योंकि मेरी आशा उसी से है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 हे मेरे मन, परमेश्वर के सामने चुपचाप रह, क्योंकि मेरी आशा उसी से है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 हे मेरे मन, शांति से परमेश्वर की प्रतीक्षा कर, क्योंकि मेरी आशा उसी से है। अध्याय देखें |