भजन संहिता 61:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 क्योंकि हे परमेश्वर, तूने मेरी मन्नतें सुनीं, जो तेरे नाम के डरवैये हैं, उनका सा भाग तूने मुझे दिया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 हे परमेश्वर, तूने मेरी वह मन्नत सुनी है, जिसे तुझ पर चढ़ाऊँगा, किन्तु तेरे भक्तों के पास हर वस्तु उन्हें तुझसे ही मिली है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 क्योंकि हे परमेश्वर, तू ने मेरी मन्नतें सुनीं, जो तेरे नाम के डरवैये हैं, उनका सा भाग तू ने मुझे दिया है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 हे परमेश्वर, तूने मेरे व्रत स्वीकार किए हैं। जो तेरे नाम के भक्त हैं, तूने उनकी मनोकामनाएँ पूर्ण की हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 क्योंकि हे परमेश्वर, तू ने मेरी मन्नतें सुनीं, जो तेरे नाम के डरवैये हैं, उनका सा भाग तू ने मुझे दिया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 हे परमेश्वर तूने मेरी मन्नतें सुनी हैं; तूने मुझे वैसा ही भाग दिया है जैसा तू अपने नाम का भय माननेवालों को देता है। अध्याय देखें |