भजन संहिता 60:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 तूने अपनी प्रजा को कठिन समय दिखाया; तूने हमें लड़खड़ा देनेवाला दाखमधु पिलाया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 तूने अपने लोगों को बहुत यातनाएँ दी है। हम दाखमधु पिये जन जैसे लड़खड़ा रहे और गिर रहे हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 तू ने अपनी प्रजा को कठिन दु:ख भुगताया; तू ने हमें लड़खड़ा देने वाला दाखमधु पिलाया है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 तूने अपने निज लोगों को दुर्दिन दिखाए; तूने हमें लड़खड़ाने वाली मदिरा पिलाई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 तू ने अपनी प्रजा को कठिन दु:ख भुगताया; तू ने हमें लडखड़ा देनेवाला दाखमधु पिलाया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 तूने अपनी प्रजा का कठिनाइयों से सामना कराया है; तूने हमें लड़खड़ा देनेवाली मदिरा पिलाई है। अध्याय देखें |