भजन संहिता 58:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 इससे पहले कि तुम्हारी हाँड़ियों में काँटों की आँच लगे, हरे व जले, दोनों को वह बवण्डर से उड़ा ले जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 वे उस बाड़ के काँटों की तरह शीघ्र ही नष्ट हो, जो आग पर चढ़ी हाँड़ी गर्माने के लिए शीघ्र जल जाते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 उससे पहिले कि तुम्हारी हांडियों में कांटों की आंच लगे, हरे व जले, दोनों को वह बवंडर से उड़ा ले जाएगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 इसके पूर्व कि कंटीली झाड़ी में कांटे उगें, परमेश्वर बवंडर में हरी अथवा सूखी झाड़ी को उड़ा ले जाएगा अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 इस से पहले कि तुम्हारी हांडियों में काँटों की आँच लगे, हरे व जले, दोनों को वह बवण्डर से उड़ा ले जाएगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 इससे पहले कि तुम्हारी हाँड़ियों पर हरी या सूखी झाड़ियों की आँच लगे, वह उन्हें बवंडर से उड़ा ले जाएगा। अध्याय देखें |