भजन संहिता 51:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 तब तू धार्मिकता के बलिदानों से अर्थात् सर्वांग पशुओं के होमबलि से प्रसन्न होगा; तब लोग तेरी वेदी पर पवित्र बलिदान चढ़ाएँगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 तू उत्तम बलियों का और सम्पूर्ण होमबलियों का आनन्द लेगा। लोग फिर से तेरी वेदी पर बैलों की बलियाँ चढ़ायेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 तब तू धर्म के बलिदानों से अर्थात सर्वांग पशुओं के होमबलि से प्रसन्न होगा; तब लोग तेरी वेदी पर बैल चढ़ाएंगे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 तब तू विधि-सम्मत बलिदानों से, अग्निबलि और पूर्ण अग्निबलि से प्रसन्न होगा। तब लोग तेरी वेदी पर सांड़ों को चढ़ाएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 तब तू धर्म के बलिदानों से अर्थात् सर्वांग पशुओं के होमबलि से प्रसन्न होगा; तब लोग तेरी वेदी पर बैल चढ़ाएँगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 तब तू धार्मिकता के बलिदानों, अर्थात् होमबलि तथा पूर्ण होमबलि से आनंदित होगा; और तेरी वेदी पर बैल चढ़ाए जाएँगे। अध्याय देखें |