भजन संहिता 47:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 वह हमारे लिये उत्तम भाग चुन लेगा, जो उसके प्रिय याकूब के घमण्ड का कारण है। (सेला) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 हमारी धरती उसने हमारे लिये चुनी है। उसने याकूब के लिये अद्भुत धरती चुनी। याकूब वह व्यक्ति है जिसे उसने प्रेम किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 वह हमारे लिये उत्तम भाग चुन लेगा, जो उसके प्रिय याकूब के घमण्ड का कारण है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 उसने हमारे लिए पैतृक भूमि को, “याकूब की शोभा” को चुना है; वह इस्राएल से प्रेम करता है। सेलाह अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 वह हमारे लिये उत्तम भाग चुन लेगा, जो उसके प्रिय याकूब के घमण्ड के कारण है। (सेला) अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 वह हमारे लिए हमारी मीरास चुन लेता है, जो उसके प्रिय याकूब का गौरव है। सेला। अध्याय देखें |