भजन संहिता 44:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 तो भी तूने हमें गीदड़ों के स्थान में पीस डाला, और हमको घोर अंधकार में छिपा दिया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 किन्तु, हे यहोवा, तूने हमें इस स्थान पर ऐसे ठूँस दिया है जहाँ गीदड़ रहते हैं। तूने हमें इस स्थान में जो मृत्थु की तरह अंधेरा है मूँद दिया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 तौभी तू ने हमें गीदड़ों के स्थान में पीस डाला, और हम को घोर अन्धकार में छिपा दिया है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 अन्यथा तूने हमें खण्डहर बना दिया होता, तूने मृत्यु की छाया में हमें आच्छादित किया होता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 तौभी तू ने हमें गीदड़ों के स्थान में पीस डाला, और हम को घोर अन्धकार में छिपा दिया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 फिर भी तूने हमें गीदड़ों के स्थान में कुचल दिया है, और घोर अंधकार से हमें ढाँप दिया है। अध्याय देखें |