भजन संहिता 44:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 यह सब कुछ हम पर बीता तो भी हम तुझे नहीं भूले, न तेरी वाचा के विषय विश्वासघात किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 हे परमेश्वर, हमने तुझको बिसराया नहीं। फिर भी तू हमारे साथ ऐसा करता है। हमने जब अपने वाचा पर तेरे साथ हस्तक्षर की थी, झूठ नहीं बोला था! अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 यह सब कुछ हम पर बीता तौभी हम तुझे नहीं भूले, न तेरी वाचा के विषय विश्वासघात किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 यह सब हम पर बीता, फिर भी हमने तुझ को विस्मृत नहीं किया; तेरे विधान के प्रति विश्वासघात नहीं किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 यह सब कुछ हम पर बीता तौभी हम तुझे नहीं भूले, न तेरी वाचा के विषय विश्वासघात किया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 हम पर यह सब बीता, फिर भी हम तुझे नहीं भूले और न तेरी वाचा के प्रति हमने विश्वासघात किया। अध्याय देखें |