भजन संहिता 35:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 वे वायु से उड़ जानेवाली भूसी के समान हों, और यहोवा का दूत उन्हें हाँकता जाए! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 तू उनको ऐसा भूसे सा बना दे, जिसको पवन उड़ा ले जाती है। उनके साथ ऐसा होने दे कि, उनके पीछे यहोवा के दूत पड़ें। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 वे वायु से उड़ जाने वाली भूसी के समान हों, और यहोवा का दूत उन्हें हांकता जाए! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 वे पवन के सन्मुख भूसा जैसे हो जाएं; और प्रभु का दूत उन्हें हांकता जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 वे वायु से उड़ जानेवाली भूसी के समान हों, और यहोवा का दूत उन्हें हाँकता जाए! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 वे हवा से उड़ जानेवाली भूसी के समान हों, और यहोवा का दूत उन्हें हाँकता जाए। अध्याय देखें |