भजन संहिता 29:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 यहोवा की वाणी से हिरनियों का गर्भपात हो जाता है। और जंगल में पतझड़ होता है; और उसके मन्दिर में सब कोई “महिमा ही महिमा” बोलते रहते है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 यहोवा की वाणी से हरिण भयभीत होते हैं। यहोवा दुर्गम वनों को नष्ट कर देता है। किन्तु उसके मन्दिर में लोग उसकी प्रशंसा के गीत गाते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 यहोवा की वाणी से हरिणियों का गर्भपात हो जाता है। और अरण्य में पतझड़ होती है; और उसके मन्दिर में सब कोई महिमा ही महिमा बोलता रहता है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 प्रभु की वाणी बांज वृक्षों को झकझोरती है; और वन के वृक्षों को झाड़ देती है; तब उसके भवन में सब पुकार उठते हैं, “प्रभु की महिमा हो!” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 यहोवा की वाणी से हरिणियों का गर्भपात हो जाता है। और अरण्य में पतझड़ होता है; और उसके मन्दिर में सब कोई महिमा ही महिमा बोलता रहता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 यहोवा की वाणी से हरिणियों का गर्भपात हो जाता है, और वन उजड़ जाते हैं; उसके मंदिर में सब “महिमा, महिमा” पुकार उठते हैं! अध्याय देखें |