भजन संहिता 28:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 क्योंकि वे यहोवा के कामों को और उसके हाथ के कामों को नहीं समझते, इसलिए वह उन्हें पछाड़ेगा और फिर न उठाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 दुर्जन उन उत्तम बातों को जो यहोवा करता नहीं समझते। वे परमेश्वर के उत्तम कर्मो को नहीं देखते। वे उसकी भलाई को नहीं समझते। वे तो केवल किसी का नाश करने का यत्न करते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 वे यहोवा के कामों पर और उसके हाथों के कामों पर ध्यान नहीं करते, इसलिये वह उन्हें पछाड़ेगा और फिर न उठाएगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 वे न प्रभु के कार्यों पर ध्यान देते हैं, और न उसके हस्तकार्यों पर; अतएव प्रभु उन्हें नष्ट कर देगा; वह उनका पुन: निर्माण नहीं करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 वे यहोवा के कामों पर और उसके हाथ के कामों पर ध्यान नहीं करते, इसलिये वह उन्हें पछाड़ेगा और फिर न उठाएगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 वे न तो यहोवा के कार्यों पर, और न ही उसके हाथ के कामों पर ध्यान देते हैं। अतः वह उन्हें गिरा देगा और फिर कभी न उठाएगा। अध्याय देखें |