भजन संहिता 26:2 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 हे यहोवा, मुझ को जाँच और परख; मेरे मन और हृदय को परख। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 हे यहोवा, मुझे परख और मेरी जाँच कर, मेरे हृदय में और बुद्धि को निकटता से देख। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 हे यहोवा, मुझ को जांच और परख; मेरे मन और हृदय को परख। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 मुझे परख और मेरी जाँच कर, प्रभु; मेरे हृदय और मन को शुद्ध कर। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 हे यहोवा, मुझ को जाँच और परख; मेरे मन और हृदय को परख। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 हे यहोवा, मुझे जाँच और परख; मेरे मन और हृदय को खोज। अध्याय देखें |
उस तिहाई को मैं आग में डालकर ऐसा निर्मल करूँगा, जैसा रूपा निर्मल किया जाता है, और ऐसा जाँचूँगा जैसा सोना जाँचा जाता है। वे मुझसे प्रार्थना किया करेंगे, और मैं उनकी सुनूँगा। मैं उनके विषय में कहूँगा, ‘ये मेरी प्रजा हैं,’ और वे मेरे विषय में कहेंगे, ‘यहोवा हमारा परमेश्वर है।’” (1 पत. 1:7, भज. 91:15, यिर्म. 30:22)