भजन संहिता 25:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 मेरी आँखें सदैव यहोवा पर टकटकी लगाए रहती हैं, क्योंकि वही मेरे पाँवों को जाल में से छुड़ाएगा। (भज. 141:8) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 मेरी आँखें सहायता पाने को यहोवा पर सदा टिकी रहती हैं। मुझे मेरी विपति से वह सदा छुड़ाता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 मेरी आंखे सदैव यहोवा पर टकटकी लगाए रहती हैं, क्योंकि वही मेरे पांवों को जाल में से छुड़ाएगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 मेरे नेत्र प्रभु की ओर टकटकी बांधे हैं; क्योंकि प्रभु ही मेरे पैरों को जाल से छुड़ाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 मेरी आँखें सदैव यहोवा पर टकटकी लगाए रहती हैं, क्योंकि वही मेरे पाँवों को जाल में से छुड़ाएगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 मेरी आँखें निरंतर यहोवा पर लगी हैं, क्योंकि वही मेरे पैरों को जाल से छुड़ाएगा। अध्याय देखें |