भजन संहिता 20:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 तब हम तेरे उद्धार के कारण ऊँचे स्वर से हर्षित होकर गाएँगे, और अपने परमेश्वर के नाम से झण्डे खड़े करेंगे। यहोवा तेरे सारे निवेदन स्वीकार करे। (भज. 60:4) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 परमेश्वर जब तेरी सहायता करे हम अति प्रसन्न हों और हम परमेश्वर की बढ़ाई के गीत गायें। जो कुछ भी तुम माँगों यहोवा तुम्हें उसे दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 तब हम तेरे उद्धार के कारण ऊंचे स्वर से हर्षित होकर गाएंगे, और अपने परमेश्वर के नाम से झण्डे खड़े करेंगे। यहोवा तुझे मुंह मांगा वरदान दे् अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 हम तेरी विजय पर जयजयकार करें; हम अपने परमेश्वर के नाम से ध्वजा फहराएँ। प्रभु तेरे समस्त निवेदन स्वीकार करे! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 तब हम तेरे उद्धार के कारण ऊँचे स्वर से हर्षित होकर गाएँगे, और अपने परमेश्वर के नाम से झण्डे खड़े करेंगे। यहोवा तुझे मुँह माँगा वरदान दे! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 तेरी विजय के कारण हम ऊँचे स्वर से हर्षित होकर गाएँगे, और अपने परमेश्वर के नाम का झंडा फहराएँगे। यहोवा तेरी सब विनतियाँ पूरी करे! अध्याय देखें |