Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 149:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 कि वे जाति-जाति से पलटा ले सके; और राज्य-राज्य के लोगों को ताड़ना दें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 वे अपने शत्रुओं को दण्ड देने जायें। और दूसरे लोगों को वे दण्ड देने को जायें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 कि वे अन्यजातियों से पलटा ले सकें; और राज्य राज्य के लोगों को ताड़ना दें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 ताकि वे राष्‍ट्रों से प्रतिशोध ले सकें, और अन्‍य-जातियों को ताड़ित कर सकें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 कि वे जाति जाति से पलटा ले सकें, और राज्य राज्य के लोगों को ताड़ना दें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 कि वे जाति-जाति के लोगों से बदला लें, और राज्य-राज्य के लोगों को दंड दें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 149:7
12 क्रॉस रेफरेंस  

राज्य के अन्य प्रान्तों के यहूदी इकट्ठा होकर अपना-अपना प्राण बचाने के लिये खड़े हुए, और अपने बैरियों में से पचहत्तर हजार मनुष्यों को घात करके अपने शत्रुओं से विश्राम पाया; परन्तु धन को न लूटा।


जिनमें यहूदियों ने अपने शत्रुओं से विश्राम पाया, और यह महीना जिसमें शोक आनन्द से, और विलाप खुशी से बदला गया; (माना करें) और उनको भोज और आनन्द और एक दूसरे के पास भोजन सामग्री भेजने और कंगालों को दान देने के दिन मानें।


और मैं तेरी अशेरा नामक मूरतों को तेरी भूमि में से उखाड़ डालूँगा, और तेरे नगरों का विनाश करूँगा।


इसके बाद यहोशू ने उनको मरवा डाला, और पाँच वृक्षों पर लटका दिया। और वे साँझ तक उन वृक्षों पर लटके रहे।


“यहोवा का दूत कहता है, कि मेरोज को श्राप दो, उसके निवासियों को भारी श्राप दो, क्योंकि वे यहोवा की सहायता करने को, शूरवीरों के विरुद्ध यहोवा की सहायता करने को न आए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों