भजन संहिता 143:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 मुझे प्राचीनकाल के दिन स्मरण आते हैं, मैं तेरे सब अद्भुत कामों पर ध्यान करता हूँ, और तेरे हाथों के कामों को सोचता हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 किन्तु मुझे वे बातें याद हैं, जो बहुत पहले घटी थी। हे यहोवा, मैं उन अनेक अद्भुत कामों का बखान कर रहा हूँ। जिनको तूने किया था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 मुझे प्राचीन काल के दिन स्मरण आते हैं, मैं तेरे सब अद्भुत कामों पर ध्यान करता हूं, और तेरे काम को सोचता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 मैं अतीत के दिनों को स्मरण करता हूं, मैं तेरे सब कार्यों का ध्यान करता हूं; मैं तेरे हस्तकार्यों का चिन्तन करता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 मुझे प्राचीनकाल के दिन स्मरण आते हैं, मैं तेरे सब अद्भुत कामों पर ध्यान करता हूँ, और तेरे काम को सोचता हूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 मैं बीते हुए दिनों को स्मरण करता हूँ; मैं तेरे सब कार्यों पर ध्यान लगाता हूँ; मैं तेरे हाथों के कार्यों पर विचार करता हूँ। अध्याय देखें |