भजन संहिता 139:24 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201924 और देख कि मुझ में कोई बुरी चाल है कि नहीं, और अनन्त के मार्ग में मेरी अगुआई कर! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 मुझ पर दृष्टि कर और देख कि मेरे विचार बुरे नहीं है। तू मुझको उस पथ पर ले चल जो सदा बना रहता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 और देख कि मुझ में कोई बुरी चाल है कि नहीं, और अनन्त के मार्ग में मेरी अगुवाई कर! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 मुझे देख, क्या मैं कुमार्ग पर चल रहा हूं? प्रभु, मुझे शाश्वत मार्ग पर ले चल! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 और देख कि मुझ में कोई बुरी चाल है कि नहीं, और अनन्त के मार्ग में मेरी अगुवाई कर! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल24 और देख कि मुझमें कोई बुरी चाल है या नहीं, और अनंत मार्ग पर मेरी अगुवाई कर! अध्याय देखें |