भजन संहिता 137:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 हे बाबेल, तू जो जल्द उजड़नेवाली है, क्या ही धन्य वह होगा, जो तुझ से ऐसा बर्ताव करेगा जैसा तूने हम से किया है! (प्रका. 18:6) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 अरी ओ बाबुल, तुझे उजाड़ दिया जायेगा। उस व्यक्ति को धन्य कहो, जो तुझे वह दण्ड देगा, जो तुझे मिलना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 हे बाबुल तू जो उजड़ने वाली है, क्या ही धन्य वह होगा, जो तुझ से ऐसा बर्ताव करेगा जैसा तू ने हम से किया है! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 अरी विनाशक बेबीलोन नगरी! वह मनुष्य धन्य होगा, जो तुझसे वैसा ही व्यवहार करेगा जैसा तूने हमसे किया है! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 हे बेबीलोन, तू जो उजड़नेवाली है, क्या ही धन्य वह होगा, जो तुझ से ऐसा ही बर्ताव करेगा जैसा तू ने हम से किया है! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 हे बेबीलोन, तू नष्ट होने वाली है; वह क्या ही धन्य होगा, जो तेरे साथ वैसा ही करेगा जैसा तूने हमारे साथ किया था! अध्याय देखें |